सिर उठा रहा कोरोना : ऑस्ट्रिया में बिना टीका वालों के लिए लगाया जाएगा लॉकडाउन

दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रिया ने ऐसे लोगों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है जिन्होंने अपना टीकाकरण पूरा नहीं कराया है। रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जाने के बाद ऑस्ट्रियाई सरकार ने यह कदम उठाया है। ऊपरी ऑस्ट्रिया के प्रांत में सोमवार को लॉकडाउन लगाया जा सकता है। साल्जबर्ग में भी नई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

चांसलर स्चालेनबर्ग ने कहा है कि जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है उनके लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाना ‘लगभन निश्चित’ है। देश के एक तिहाई लोगों के कारण दो तिहाई लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बीते 24 घंटों में ऑस्ट्रिया में कोरोना संक्रमण के 11,975 मामले दर्ज किए गए हैं।

यहां पहले ही उन लोगों के रेस्त्रां, सिनेमा या हेयरड्रेस के पास जाने पर पाबंदी है जिन्होंने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है। ऊपरी ऑस्ट्रिया में पाबंदियों को और सख़्त किया जा सकता है। सबसे अधिक मरीज यहीं मिल रहे हैं।