निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि पांच जुलाई तक के लिए बढ़ी

झारखंड
Spread the love

रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की न्यायिक हिरासत को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। ईडी की विशेष अदालत में दोनों की वर्चुअल पेशी की गई। पेशी के बाद विशेष अदालत ने दोनों की रिमांड अवधि पांच जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले पूजा सिंघल से 14 दिनों तक ईडी ने पूछताछ की थी।

वहीं सुमन सिंह से 13 दिनों तक पूछताछ की गई थी। बीते छह मई से ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें 19.31 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई।

इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया। इसमें उन्होंने पहले कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बाद में इस मामले में आरोपी पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। लेकिन वह भी इन पैसों के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रहीं। उसके बाद उन्हें भी रिमांड पर लिया गया। इस मामले में झारखंड की हेमंत सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है।