मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में यूपीएससी की तैयारी कर रही 27 साल की छात्रा ने फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली। छात्रा का सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें उसने रीवा के नगर निगम अफसर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
छात्रा ने सुसाइड नोट में अपने भाई से माफी मांगते हुए लिखा, माफ कर देना भैया मैं शायद आपको कभी समझ ही नहीं पाई। ना ही आपके सपने को पूरा कर पाई। मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैंने किसी पर इतना भरोसा कर लिया, जो शायद उसके लायक नहीं था। बस उस व्यक्ति को कभी माफ मत करना जिसका नाम पुष्कर नाथ पटेल है। पढ़ाने के नाम पर शारीरिक-मानसिक शोषण किया। बोलते थे कि तुमसे शादी करूंगा और जब मैं परेशान हो गई तो छोड़ दिया।
इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस रीवा पहुंची और नगर निगम में पदस्थ अधिकारी पुष्कर नाथ पटेल गिरफ्तार कर इंदौर ले आई। पुलिस ने इस मामले में छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। जबकि रेप को लेकर कार्रवाई नहीं की गई है।
असल में छात्रा के पिता की 2013 में मौत हो चुकी है। वे आर्मी में अफसर थे। जबकि बड़ा भाई इलाहाबाद में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता है। भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार को बहन से बात हुई थी। उसने 11 जून को दिल्ली UPSC पेपर के लिए जाने की बात कही थी।