नेपाल में रह रहे भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ जरूरी, इंडियन एंबेसी ने जारी की सूचना

देश
Spread the love

नई दिल्ली। नेपाल में रह रहे भारतीयों के लिए अब राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में पंजीकरण करवाना जरूरी कर दिया गया है। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा है कि किसी भी राजनयिक सुविधा को पाने के लिए भारतीयों को पंजीकरण कराना जरूरी है। इसके लिए दूतावास की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। पंजीकरण के लिए कई दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं।

*पंजीकरण के लिए क्या चाहिए*

● भारतीय होने का प्रमाण (पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड)

● नौकरी/छात्र/आदि का संबंधित संस्थान से मिला पहचान पत्र

● नेपाल में जिस जगह रह रहे हैं, उस पते का प्रमाण