Asia Cup के लिए कल श्रीलंका रवाना होगी टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ महासंग्राम इस तारीख को

नई दिल्ली खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेने के लिए कल यानी मंगलवार को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। टीम इंडिया का कैंप इस समय अलूर में चल रहा है। रविवार को सभी खिलाड़ियों ने ब्रेक का जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम मीटिंग और डेक्सा टेस्ट में भाग लिया। सभी का ध्यान केएल राहुल पर था, जो 100 फीसदी फिटनेस हासिल करने की कगार पर हैं।

केएल राहुल की हाल में हैम्स्ट्रिंग सर्जरी हुई थी, जिससे वह उबर रहे हैं। और पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं। बेशक, यह 31 वर्षीय बैटर विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहा हो, बावजूद इसके वह पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला से बाहर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम केएल राहुल की इंप्रूवमेंट से संतुष्ट है।

रविवार को ब्रेक के बाद सोमवार को केएल राहुल विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस में जुट जाएंगे। भारतीय टीम इसके बाद श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां वह एशिया कप के अपने सभी मुकाबले खेलेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को कैंडी में आमने सामने होंगी।

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर भी चोट से अच्छी तरह से उबर गए हैं और एशिया कप में अपने बल्ले का कमाल दिखाने को बेताब हैं। हालांकि राहुल के पास वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिटनेस हासिल करने का अभी समय है। वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी 3 महीने बाकी हैं।

बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप टीम घोषित करते हुए कहा था कि निगल की वजह से केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ विकेट के पीछे ईशान किशन जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर रखा गया है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।