पवन कुमार मिश्रा ने सीसीएल के डीएफ का संभाला पद

झारखंड
Spread the love

रांची। पवन कुमार मिश्रा ने सेंट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक (वित्त) के रूप में 10 जून को योगदान दिया। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने सीसीएल परिवार की ओर से नए उनका स्‍वागत किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएमडी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि मिश्रा के कुशल नेतृत्‍व में वित्त विभाग सुदृढ़ होगा। कंपनी को आने वाले कल में एक नई उंचाई पर ले जाएंगे। मिश्रा अपना योगदान देने के बाद सीसीएल मुख्‍यालय में अधिकारी और कर्मियों से मिलें। ज्ञातव्‍य हो कि मिश्रा से पूर्व वासुदेवन सीसीएल के निदेशक (वित्त) के अतिरिक्‍त प्रभार में थे।

नवनियुक्‍त निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा इससे पूर्व डीएनएच पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में मुख्‍य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्यरत थे। मिश्रा का वित्त क्षेत्र में समृद्ध अनुभव रहा है। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत जुलाई, 2005 में न्‍यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से की थी।