सीसीएल और स्‍पेशल ओलंपिक भारत के बीच समझौता ज्ञापन, ये है उद्देश्‍य

खेल
Spread the love

रांची। कोल इडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने स्‍पेशल ओलंपिक भारत के साथ 24 जून को एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया। इस समझौते के मुताबिक आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीएल अपने सीएसआर गतिविधियों के तहत यहां के खिलाड़ि‍यों एवं उनके खेल को विकसित करेगा।

इसका उद्देश्‍य यह भी सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ि‍यों को खेल के दौरान आने वाले चोटों से बचाया जाय। उनके फिटनेस को बेहतर से बेहतर बनाया जाए। सीसीएल के महाप्रबंधक (एसडी और सीएसआर) और स्‍पेशल ओलंपिक भारत, नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मौके पर सीसीएल मुख्‍यालय के मुख्य प्रबंधक (सिविल/सीएसआर) एस.एस. लाल एवं अन्य अधिकारियों भी उपस्थित थे।

इस प्रोजेक्‍ट का मुख्‍य उद्देश्य और लक्ष्‍य विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में समाज के सबसे गरीब/वंचित वर्गों के बौद्धिक अक्षमता वाले 500 व्यक्तियों को आगामी 3 वर्षों के लिए खेल प्रशिक्षण और सुविधा प्रदान करके उन्‍हें सशक्त बनाना है, जिससे उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस प्रोजेक्‍ट पर लगभग 19.68 लाख रुपये खर्च होगा।