कश्मीर : सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल आतंकी, 3 जवान और एक आम नागरिक जख्मी

अन्य राज्य देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग के कापरन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक कमांडर ढेर हो गया है। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक आम नागरिक भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ कल रात से जारी थी।

पुलिस ने मारे गए आतंकी की पहचान निसार खण्डे के रूप में की है। इस बीच शुक्रवार देर रात शोपियां के एल्गर इलाके में दो गैर-कश्मीरी मजदूर एक ग्रेनेड धमाके में घायल हो गए। हालांकि दोनों हो मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।