भारत पहुंचे इसराइल के रक्षा मंत्री बिन्यामिन गैंट्ज, राजनाथ सिंह से मिले; इन मुद्दों पर हुई बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। इसराइल के रक्षा मंत्री बिन्यामिन गैंट्ज इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। कल उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दोनों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बात हुई। दोनों मंत्रियों ने कूटनीतिक वैश्विक चुनौतियों, सैन्य सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस मुलाकात को गर्मजोशी भरी और उत्पादक बताया। उधर, बिन्यामिन गैंट्ज ने ट्विटर पर लिखा कि इसरायल-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर बात की।