इस देश ने बदल लिया अपना नाम, यूएन से मिली मंजूरी; जानिए वजह

दुनिया
Spread the love

तुर्की। तुर्की ने अपना नाम बदलकर तुर्किये (Türkiye) कर लिया है। संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की की ओर से किए गए नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के पिछले साल से रिब्रांडिंग कैंपने की शुरुआत की है। इसके तहत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को देश का नाम बदलने के लिए कहा गया है।

बकौल अर्दोआन, तुर्किये लोगों की संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों का सबसे बेहतर प्रतिनिधित्व और अभिव्यक्ति करेगा। अब तक तुर्की का अंग्रेजी रूप टर्की बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता आया है। कैंम्ब्रिज की अंग्रेजी डिक्शनरी के मुताबिक टर्की का मतलब बेवकूफ या हारा हुआ होता है।