आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाया गया है। उनके नाम का उपयोग कर भयादोहन किया जा सकता है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत किया है। इस नंबर से मैसेज आने पर जवाब नहीं देने की सलाह दी है।
जिला प्रशासन ने सूचित किया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नाम से फेक आईडी बनाया गया है। मोबाइल नंबर 8179225657 और उपायुक्त के फोटो का उपयोग कर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। यह बिल्कुल फेक और फ्रॉड है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस मोबाईल नबंर के द्वारा किये गए मैसेज का कोई उत्तर ना दें। इस मोबाईल नम्बर से आ रहे मैसेज को पूरी तरह नजरअंदाज करें।