सर्च अभियान में नक्‍सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ को मिली सफलता

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो। सर्च अभियान में नक्‍सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ को सफलता मिली है। इस दौरान नक्‍सली साहित्‍य सहित कई सामग्री जब्‍त की गई। दमन विरोधी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ के जवान बेरमो के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित डाकासाड़म गांव के निकट जगंल में सर्च अभियान चला रहे थे।

सर्च अभियान के दौरान बुधवार को जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग भी की। नक्सलियों की संख्या 5 से 7 बतायी गई। वे अत्याधुनिक हथियार से लैस थे। सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगलों में घुस गए।

नक्सलियों द्वारा 26 जून से 2 जुलाई तक दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इस दौरान डाकासाड़म के निकट जंगल में सीआरपीएफ को निकट आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग इधर से भी की गई। तब जाकर नक्सली गायब हो गए। सर्च अभियान में नक्‍सलियों की कई सामग्री बरामद की गई।