रांची। झारखंड की राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर 11 सौ दीयों से जगमगाया। माहेश्वरी महिला समिति के सदस्यों ने 19 नवंबर को देव दीपावली मनाई। भगवान की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
माहेश्वरी महिला समिति की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन 19 नवंबर को एक हजार एक सौ ग्यारह दीये श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में जलाये गये। दीप प्रज्वलित करने की शुरुआत माहेश्वरी सभा के पूर्व प्रदेश अघ्यक्ष पवन मंत्री ने की।
इसके बाद उपाध्यक्ष राजकुमार मारु, प्रदेश महिला समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता चितलांगिया, सभा के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर मारु, महावीर प्रसाद सोमानी, सभा के उपाध्यक्ष अनिल कुमार साबू,सचिव नरेन्द्र लाखोटिया, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयश्री साबू, सचिव श्रीमती अनिता साबू, झारखंड चैंबर के के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु, महिला समिति की पूर्व सचिव श्रीमती सुमन मारु, युवा संगठन के अध्यक्ष सौरभ साबू, सचिव अंकुर डागा, मंदिर कमेटी के ओमप्रकाश बोड़ा, रांची एक्सप्रेस के पूर्व प्रबंधक विजय मारु, किशन कुमार सोमानी, रमन कुमार बोड़ा, राजेश सोमानी, श्रीमती सरिता लाखोटिया, श्रीमती सरिता चितलांगिया, श्रीमती सुमन चितलांगिया, श्रीमती वंदना मारु, श्रीमती शशि डागा सहित समाज के अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली मनाई। भगवान की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।