कोलकाता। आईपीएल के मौजूदा जश्न में शामिल होने के लिये वीडियो एप मौज क्रिकेट के अपने फैन्स के लिये लेकर आया है मौज गली क्रिकेट। इस कैम्पेन में दिखाया गया है कि भारत में क्रिकेट को लेकर कितना जुनून है और लोग इसे कितना पसंद करते हैं। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट प्रेमियों में और भी उत्साह और जोश भरने का इरादा है।
माने हुए लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के इस जुनून को और भी बढ़ाने के लिये मौज गली क्रिकेट में शामिल हो गए हैं, जिसकी गिरफ्त में अभी पूरा देश है। 9 हफ्ते चलने वाले इस कैम्पेन ने अनूठे क्रिकेट फिल्टर्स, रोचक कॉन्टेस्ट की एक सीरीज लॉन्च की है, जिसकी ईनाम राशि 10 लाख रुपये और युजी चहल के ऑटोग्राफ किए हुए क्रिकेट की कुछ एक्सक्लूसिव चीजें हैं। हर दिन एक क्रिएटर सबसे ज्यादा वायरल कंटेंट के लिये आईपीएल टिकट जीतेगा।
भारत के हर गली-मोहल्ले में नजर आ जाने वाले क्रिकेट के सही मतलब को मौज गली क्रिकेट में दिखाया गया है। सभी गली क्रिकेटर्स को इस प्लेटफॉर्म पर एकजुट किया गया है।
युजवेंद्र ने विशेष रूप से मौज पर अपने सभी गली फैन्स के साथ इनसाइडर क्रिकेट टिप्स और ट्रिक्स साझा करके मौज गली क्रिकेट के मुकाम को और भी ऊंचा किया है।
इस कैम्पेन का चेहरा लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल कहते हैं, ‘हम सब जानते हैं कि गली क्रिकेट भारतीयों को एकजुट करता है। इस खेल को लेकर मेरा जो जुनून है उसे बयां नहीं किया जा सकता। इसलिये, इस कैम्पेन का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश है, जिसमें उस जुनून को दिखाने के लिये गली क्रिकेट को कैनवास की तरह इस्तेमाल किया गया है, जिस खेल को भारतीय खेलते हैं और जिससे उन्हें प्यार है। मौज क्रिएटर्स की ओर से हम कुछ बेहद ही रोमांचक कंटेंट आने का इंतजार कर रहे हैं, जोकि इस सीजन के लिये बेहद ही उत्सुक हैं।‘
इन पांच कैटेगरी में से किसी एक में ले सकते हैं हिस्सा
खुद का, अपने गली गैंग, उनकी टीम के मैदान के बारे में बताएं और गली टीम के साथ उनकी अंतरिक बातचीत शेयर करें।
गली बॉलर के जरिए बॉलिंग के अलग-अलग स्टाइल की कोशिश करते हुए उनके बॉलिंग की क्षमताओं और शॉट्स के बारे में बताएं।
गली बैट्समैन हैशटैग के साथ बल्लेबाजी पर केंद्रित कंटेंट तैयार करते हुए उनके अंदर के बल्लेबाज को सामने लाएं।
उनकी कल्पनाओं का इस्तेमाल करते हुए मजेदार और हल्के-फुलके तरह के कंटेंट जैसे मजेदार जोक्स, एक्टिंग, कमेंट्री, मीम्स तैयार करें और गली एंटरटेनर हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए रिएक्शन वीडियोज बनाएं।
गली लेंसस्टार हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए खासतौर से गली क्रिकेट के लिये तैयार किए गए मौज के अलग-अलग लेंस का इस्तेमाल करते हुए ओरिजिनल कंटेंट बनाएं।