यूपीः अतीक अहमद के गुर्गे की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। एक बार फिर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई की है। अतीक के गुर्गे मोहम्मद मुस्लिम की अवैध प्लाटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। पीडीए ने बुलडोजर से पूरे अवैध प्लाटिंग को नेस्तनाबूद कर दिया।

पीडीए के ज्वाइंट सेक्रेट्री अजय कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके के पीपल गांव शाहापुर इलाके में मोहम्मद मुस्लिम ने अवैध प्लाटिंग की थी। ये अवैध प्लाटिंग लगभग 25 बीघे में की गई थी। अब अवैध प्लाटिंग पर पीडीए ने बुलडोजर चलाया दिया है। पीडीए की कार्रवाई के दौरान भू माफियाओं में हड़कंप मचा रखा है।

बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके गुर्गे के खिलाफ दूसरे कार्यकाल में भी लगातार सख्ती से कार्रवाई हो रही है। इससे पहले विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए अतीक अहमद की संपत्ति को ढहा दिया था।