गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्‍सप्रेस में सफर और होगा आरामदायक

झारखंड
Spread the love

रांची। गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्‍सप्रेस में सफर करना और आरामदायक होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित किया जा रहा है।

ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्‍सप्रेस 8 जून, 2022 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित होकर गोरखपुर से चलेगी।

ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्‍सप्रेस 9 जून, 2022 से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित होकर हटिया से चलेगी।

एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में अधिक आरामदेह है। इसमें सीट, चार्जिंग प्‍वाइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना मे ज़्यादा उच्‍च गुणवत्ता के हैं।

अब इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 1 कोच, एसएलआरडी के 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 7 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 7 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 1 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर के संयुक्त कोच के 1 कोच यानी 21 कोच होंगे।