उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के गोविंदपुर गांव में जयमाला का कार्यक्रम होने ही वाला था कि दूल्हे समेत 40 बाराती फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर इलाज के बाद बारातियों के स्वस्थ होने पर जयमाला कार्यक्रम हुआ। सभी बारातियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
खबर के मुताबिक, गोविंदपुर गांव के रहने वाले रामचन्दर वर्मा के बेटी की शादी अंबेडकर नगर जिले के भीटी के अनूप वर्मा के साथ तय हुई थी। भीटी गांव से गोविंदपुर गांव में बारात आई थी। बड़े धूमधाम से बारातियों का स्वागत हुआ। बारातियों ने नाश्ता पानी किया, आधे से ज्यादा बाराती खाना खा कर चले गए।
देर रात शादी की रस्मों की तैयारी चल रही थी कि अचानक दूल्हे को उल्टी दस्त शुरू हो गई। थोड़ी ही देर बाद दूल्हे के साथ बारात में आये 40 सगे सम्बन्धी रिश्तेदारों को भी उल्टी दस्त शुरू हो गए। दूल्हे की हालत बिगड़ते ही अफरा तफरी मच गई। तब फौरन सभी 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। लगभग दो घंटे बाद सभी की हालत ठीक हो गई।
तब जय माला और दूसरे वैवाहिक कार्यक्रम की रस्में पूरी हो सकी। इस बारे में सीएचसी के ईएमओ डॉ यादव ने बताया सभी बारातियों ने नाश्ता किया था। नाश्ते में गड़बड़ी होने के कारण बाराती बीमार हो गए।