दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषि‍त

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। केएल राहुल को कप्‍तान बनाया गया है। पांच मैचों की यह सीरीज 9 जून से शुरू होने वाली है।

भारतीय टीम में केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान) (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल हैं।

ये है मैच का डिटेल

South Africa tour of India, 2022
Sr. No.DayDateMatchVenue
1Thursday9th June1st T20IDelhi
2Sunday12th June2nd T20ICuttack
3Tuesday14th June3rd T20IVizag
4Friday17th June4th T20IRajkot
5Sunday19th June5th T20IBengaluru