सीसीएल गोविंदपुर फेज टू में 16 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। सीसीएल गोविंदपुर फेज टू में आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए में रोजगार की मांग को लेकर मजदूर 16 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करेंगे। इसे लेकर पुराने मजदूरों की बैठक मंगलवार को नरेश राम महतो की अध्यक्षता में हुई। आउटसोर्सिंग कंपनी में पुराने मजदूरों को नियोजन नहीं देने पर बीएलए का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

मजदूरों ने कहा कि उन्‍होंने आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए के परियोजना पदाधिकारी के नाम एक आवेदन 15 अप्रैल, 2022 को दि‍या गया था। इसमें मांग की गई थी कि पुरानी आउटसोर्सिंग कंपनी (चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राईवेट लिमिटेड) के अधीन काम कर चुके सभी मजदूरों को पहले नियोजन दि‍या जाए। हालांकि मजदूरों से वार्ता समझौता किए बगैर आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए काम शुरू कर दी है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर गोमिया विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति से मिलकर विधायक डॉ लम्बोदर महतो से आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। मौके पर नरेश राम महतो, राधारमण सिंह, शरीफ अंसारी, रंजीत पाठक, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान, सामुदेव महतो, मो रूस्‍तम, मिथलेश महतो, शम्भु महतो, पप्पू कुमार, श्याम सुन्दर यादव, नरेश किस्कू आदि मौजूद थे।