आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण : ईडी ने बिल्डर विनय सरावगी से की पूछताछ

झारखंड
Spread the love

रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण मामले में बुधवार को बिल्डर विनय सरावगी से ईडी ने पूछताछ की। जानकारी के अनुसार ईडी ने बिल्डर सरावगी से जैन समाज से जुड़ी जमीन के बारे में पूछताछ की।

सरावगी सुबह 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। बिल्डर विनय सरावगी ने बताया कि ईडी को जमीन से संबंधित कुछ सवाल पूछने थे। इसी के लिए बुलाया गया था।