कांग्रेस प्रदेश के अध्‍यक्ष से मिले शिक्षक, समस्‍याएं बताई, निराकरण में मांगा सहयोग

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मिलकर शिक्षक दिवस पर मिला। उसने शिक्षकों के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान में सहयोग करने का आग्रह किया। मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने उपस्थित सभी शिक्षकों को पुष्प भेंटकर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि उन्‍होंने आश्वस्त किया कि यथाशीघ्र शिक्षकों के मुद्दों पर समाधान के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, अनूप केशरी, हरे कृष्ण चौधरी, कृष्ण शर्मा, सुरंजन कुमार, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह, संजय साहू, अजय ज्ञानी, इन्द्रनाथ कुमार सहित लगभग 20 शिक्षक शामिल थे।

इन मुद्दों को रखा गया

जनवरी, 2006 से शिक्षकों के उत्क्रमित वेतनमान के अनुरूप फिटमेंट टेबल s 12 में वेतन निर्धारण करना, जिसमें मैट्रिक प्रशिक्षित का न्यूनतम वेतन 16,290 होना है।

स्नातक कॉमर्स योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति के बाधा को दूर करना।

शिक्षकों को उनके गृह जिला में पदस्थापन के लिए अंतरजिला स्थानांतरणयुक्त नियमावली बनाना।

राज्य स्तर से प्रोन्नति पर लगी रोक को हटाना।

कोविड-19 ड्यूटी में लगे शिक्षकों को स्वास्थ्य कर्मियों की भांति एक माह का अतिरिक्त वेतन भुगतान कराना।