पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप

Uncategorized
Spread the love

रांची। पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्‍होंने श्रृंखलाबद्ध ट्व‍िट कर ये आरोप लगाए।

मरांडी ने लिखा, ‘आज झारखंड में लीगल काम कम हो रहा है, इलीगल काम ज्यादा हो रहा है। इलीगल काम भी सत्ता में बैठे लोग अपने संरक्षण में करा रहे हैं, ये आज किसी से छिपी नहीं है। पत्थरों के खदानों से लेकर बालू के घाटों में लूट मची है। बालू घाटों के टेंडर को लेकर सरकार की घोषणाओं का रिजल्ट भी शून्य रहा।‘

आगे पूर्व सीएम ने लिखा है, ‘राज्य में ग्रैंड माइनिंग की खूब चर्चा होती रही है, मुख्यमंत्री के भाई ने पाकुड़ में अवैध तरीके से माइनिंग कराई, पिछले सरकार में उनकी कम्पनी पर जुर्माना लगा, जिसे आजतक जमा नहीं किया गया। इसके बाद नियमों को धत्ता बताते हुए फारेस्ट लैंड में रास्ता बनाते हुए खदानों तक सड़क बनवा दिया गया। लोगों की शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन आजतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मरांडी ने कहा है, ‘जब सत्ता में बैठे लोग ही अपने स्वार्थसिद्धि के लिए कानून का सरेआम उल्लंघन करेंगे तो राज्य में कानून का शासन कैसे स्थापित होगा? कैसे राज्य में भ्रष्टाचार रुकेगा?’