आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को दिया जाएगा खाना

झारखंड
Spread the love

रांची। आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसका निर्देश झारखंड राज्य मध्याहन भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने दिए। इस बाबत उन्‍होंने 9 मई को सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश जारी किए हैं।

निदेशक ने पत्र में लखा है कि 10 मई, 2022 को आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है। पूर्व की भांति परीक्षा आयोजन के दिन सभी परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र पर मध्याहन भोजन उपलब्ध कराया जायगा।

निदेशक ने कहा है कि परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी परीक्षार्थी मध्याह्न भोजन ग्रहण करेंगे। उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र रहने की स्थिति में निकटतम मध्य विद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन का आयोजन किया जायगा।