नई दिल्ली। दिल्ली में इलाके की एक आलीशान कोठी में नामी बिल्डर का मर्डर हुआ है। जिस कोठी में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास एक किलोमीटर के दायरे में है, जबकि LG हाउस तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है।
बिल्डर की पहचान राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है। बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया हैं। राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था। परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है।
परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय सब सो रहे थे। नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा बहू पहली मंजिल पर थे।