पटियाला। पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी मोहाली से हुई। कल ही यानी शनिवार को पंजाब पुलिस ने बताया था पटियाला हिंसा मामले में बरजिंदर सिंह परवाना मुख्य साजिशकर्ता है।
बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने आज यानी रविवार सुबह मोहाली से गिरफ्तार किया। आरोपी को सुबह 7.20 बजे मोहाली एयरपोर्ट से विस्तारा की फ्लाइट के जरिए मुंबई लाया गया। इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की पटियाला टीम ने परवाना को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया।
बता दें, पटियाला में शुक्रवार को काली माता मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच एक रैली में तलवारें लहराने और पथराव करने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग घायल हो गए थे।