AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने घोषित किया Bad Character

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बीसी (बैड करैक्टर) घोषित कर दिया है। 30 मार्च को डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को बीसी बनाये जाने के प्रस्ताव को अप्रोव कर दिया है।

अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला एक हैबिचुअल ऑफेंडर है। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने के मामले दर्ज हैं।