यूक्रेन हमला : रूस के खिलाफ हत्या, रेप, प्रताड़ना और जबरन गायब करने की जांच के लिए UN में प्रस्ताव पारित

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने यूक्रेन में रूसी सेना के कथित युद्ध अपराध की जांच के लिए एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। इन युद्ध अपराधों में नागरिकों की हत्या, रेप, प्रताड़ना और जबरन गायब करना शामिल है। इस प्रस्ताव के समर्थन में 33 सदस्य देशों ने वोट किया जबकि 12 देश वोटिंग से अनुपस्थित रहे।

चीन और इरीट्रिया ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। रूस ने अपनी सेनाओं के दुर्व्यवहार करने के आरोपों से इनकार किया है और इस प्रस्ताव की निंदा की है। UN में रूस की राजदूत गिनाडी गिटिला ने कहा कि इस देश में संकट के असली कारणों पर चर्चा करने और समाधान के रास्ते तलाशने के बजाए, पूरा पश्चिम रूस को बदनाम करने में लगा है।