हजारीबाग में मॉब लीचिंग रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी, एएसआई समेत इतने पुलिस जवान घायल

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। हजारीबाग के बरकट्ठा गोरहर में मां तारा होटल के पास माब लीचिंग का शिकार होने से पहले पुलिस टीम ने एक ट्रक चालक कै बचा लिया। हालांकि खुद पुलिस टीम भीड़ का शिकार हो गई। इसमें थाना प्रभारी, एएसआई और पुलिस जवान घायल हो गए।

गोरहर के ग्रामीणों ने बताया कि अटका गांव के दर्जनों लोग मजमा लगाकर गोरहर के पास जीटी रोड में पलटे कंटेनर ट्रक (यूपी 78 सीटी 6361) के चालक शैलेन्द्र कुमार पिता : अनिल कुमार लखीमपुर, उत्तर प्रदेश को बुरी तरह पीट कर रहे थे। गांव वालों ने बचाने का प्रयास किया, तो वे लोग उन्हें भी मारपीट करने लगे।

सूचना मिलने पर गोरहर थाना के एएसआई रविन्द्र कुमार चालक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक चालक को बचाने का प्रयास किया। परन्तु उस भीड़ ने एएसआई रविन्द्र कुमार एवं चालक पर भी हमला बोल दिया।

एएसआई रविन्द्र कुमार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राधा कुमारी को दी। राधा कुमारी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में चल रहे पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात थीं। सूचना मिलने पर राधा कुमारी ने भीड़ से एएसआई एवं ट्रक चालक को बचाने का प्रयास किया, तो भीड़ ने उनके साथ भी धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। फिर बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ का नेतृत्व कर रहे शत्रुघ्न मंडल, पिता : स्व महादेव महतो को हिरासत में लेकर गोरहर थाना लाए।

ये लोग हुए घायल

उसके बाद अटका के ग्रामीणों ने जीटी रोड पर शत्रुघ्न मंडल को छोड़ने की मांग करने लगे। मारपीट में गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी 35 वर्ष पति मंजीत कुमार, एएसआई रविन्द्र कुमार सिंह 52 वर्ष पिता गणेश सिंह, पुलिस जवान अनिल कुमार यादव 36 वर्ष पिता बुलाकी यादव, बीरेन्द्र कुमार 38 वर्ष पिता प्रेम रमंत, धर्मेंद्र कुमार यादव 32 वर्ष पिता राजदेव यादव तथा ट्रक चालक ग्राम लखीमपुर उत्तरप्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार 29 वर्ष पिता अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। चालक शैलेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।

क्या कहते हैं अटका के ग्रामीण

अटका के ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रक हवा के झोंके से अनियंत्रित हो गया था। इसमें सुनील कुमार 27 साल पिता जलेबी साव ग्राम अटका निवासी घायल हो गया। इसे दुर्घटना समझ भाग रहे ट्रक को पकड़ने के लिए ग्रामीण गाड़ी का पीछा कर रहे थे। ट्रक भागने के दौरान गोरहर गांव में जीटी रोड पर पलट गया। उसके बाद ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई।

पुलिस हिरासत में लिया गया आरोपी

इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि शत्रुच्न मंडल को हिरासत में लिया गया है। भीड़ में शामिल लोगों को चिह्नित कर गोरहर थाने में 11 नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 119/22 दर्ज किया गया है। घटना का आरोपी शत्रुघ्न मंडल बगोदर पश्चिमी 28 जिला परिषद का प्रत्याशी भी है।