भुइयां समाज संघर्ष स‍मिति के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में माता शबरी जयंती पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। जिले के छतरपुर प्रखंड के टेनपा स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय परिसर में अखिल भारतीय भुइयां समाज संघर्ष समिति की छतरपुर इकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन रविवार को हुआ। इसकी अध्यक्षता छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार भुइयां ने की। संचालन राजू रंजन ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइयां थे। सम्मेलन में छतरपुर पाटन विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर पाटन निवासी नारद ने कहा कि भुईया समाज को एकजुट होने की जरूरत है। मिलजुलकर यह कोशिश करें कि आगामी पंचायत चुनाव में सभी क्षेत्रों में भुइयां समाज का मुखिया बनें। समाज का नाम रौशन करें। क्षेत्र में माता सबरी की पूजा अर्चना की जानी चाहिए।

मीना देवी ने कहा कि माता सबरी की जयंती मनाने का निर्णय बहुत ही अच्छा है। इससे महिलाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। ऐसे कार्यक्रमों में महिलाओं को भी भाग लेने की आवश्यकता है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि समाज के विकास के लिए अपने इच्छाशक्ति को मजबूत करने की जरूरत है। आने वाले पंचायत चुनाव में अपना प्रतिनिधि बनाने का काम करें। अगले महीने होने वाली शबरी जयंती की तैयारियां शुरू करें।

पूर्व सांसद ने कहा कि हमारा समाज सबसे पिछड़ा हुआ है। इसलिए शिक्षा पर जोर दें। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या के लिए मुझे बेझिझक कॉल कर सकते हैं। अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करें। खुद को असहाय महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश भुइयां, बिगन भुइयां, नरेश भुइयां, जयराम, प्रमोद भुइयां के साथ अन्‍य लोग मौजूद थे।