बेखौफ और बेबाक फिल्‍म डायरेक्‍टर प्रकाश झा का ‘डर’ आया सामने

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। अपने बेखौफ और बेबाक विषयों से समाज को सच्चाई का आइना दिखाने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा कि‍ हां, उन्हे भी तब डर लगता है, जब किसी अनचाही हलचल या विरोध का सामना होता है। जब उनसे पूछा गया कि आश्रम के पहले सीजन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। तीसरे सीजन में उनपर स्याही फेंकी गई, ऐसे में लगातार हो रहे हंगामों से क्या वो डर भी जाते हैं?

इसपर प्रकाश झा ने कहा, ‘आश्रम के बारे में ऐसा है कि कही कुछ भी हो सकता है। कोई कुछ भी कर सकता है, क्योंकि हमने विषय ही ऐसा चुना है। यह समाज का विषय है। लोगों से संबंध रखता है, लेकिन यहां किसी एक व्यक्ति या कल्पना की कहानी नहीं है। मैं ये कहूं कि‍ मुझे डर नहीं लगता तो ये भी गलत बात है। हालांकि डर के जीना भी अच्छा नहीं लगता, तो उसके साथ जीता हूं। हमेशा से मन करता हैं कि जो कहना है, वो तो कहना ही है। बाकी पत्थर फेंके जाते हैं, गालियां पड़ती हैं, एफआईआर दर्ज होते हैं। चलो कोई नहीं लोगों के हाथ मजबूत होंगे।‘

आश्रम के बॉबी बाबा निराला का चोला पहनकर मायाजाल फैला रहे हैं। ऐसे में जब प्रकाश झा से पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में वो किसे बाबा निराला समझते है तो उन्होंने हंसकर कहा, ‘मेरे सारे दोस्त तो मुझे ही बाबा निराला समझते हैं। मुझसे बड़ा निराला तो कोई है ही नहीं। मैं किसी और का नाम क्यों लूं।‘