मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक खास पत्र के साथ सेल्फी शेयर की है। इसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। वह जानना चाह रहे हैं कि इस पत्र में खास क्या है।
बतातें चलें कि आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ लॉकडाउन के बाद रिलीज होने वाली एकमात्र सुपरहिट महिला केंद्रित फिल्म रही है। यह बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग फिल्म बन गई है। बड़े पर्दे पर धमाका करने के बाद अब कुछ दिन पहले ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब नंबर वन ट्रेंड हो रही है।
फिल्म में आलिया के दमदार अभिनय को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर समीक्षक और दर्शक भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। यहां तक कहा जा रहा है कि यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ महिला नेतृत्व वाली फिल्म है।
महानायक अभिताभ बच्चन ने भी फिल्म में आलिया भट्ट की भूमिका की तारीफ की है। उन्होंने आलिया को इस बारे में पत्र लिखा है। आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए अमिताभ बच्चन के पत्र के साथ एक सेल्फी साझा की।