समस्तीपुरः पैसेंजर ट्रेन रोककर मूड बनाने गया ड्राइवर, चढ़ गया पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ट्रेन को खड़ी कर उसका चालक शराब पीने के लिए बाजार निकल गया और नशे की हालत में बाजार में जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया।

बताया गया कि 05278 समस्तीपुर- सहरसा सवारी गाड़ी शाम 4.05 बजे सहरसा के लिए खुली थी। ट्रेन शाम 5.41 बजे हसनपुर पहुंची, जहां चालक को सूचना दी गई कि यहां राजधानी की क्रॉसिंग होगी। ऐसे में ट्रेन के चालक संतोष कुमार और उप चालक कर्मवीर यादव उर्फ मुन्ना ट्रेन से उतर गये। चालक ने संतोष से कहा कि घूम टहल कर आते हैं।

इसी दौरान वो हसनपुर बाजार चला गया, जहां दुर्गा मंदिर के पास उसे शराब मिल गयी। शराब पीने के बाद चाय दुकान में हंगामा करने लगा। इससे आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया।