औसत प्रदर्शन के बीच अब गुजरात में भी टैक्स फ्री कर दी गई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’

देश मनोरंजन
Spread the love

गुजरात। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बाद गुजरात सरकार ने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल किया गया है.

हालांकि,चार से पांच राज्यों में टैक्स फ्री कर दिए जाने के बावजूद फ़िल्म लोगों को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं, कई सिनेमाघरों में कम दर्शकों के चलते शो रदद् भी करने पड़े हैं। बता दें, सम्राट पृथ्वीराज एक पीरियड ड्रामा फिल्म हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की लव स्टोरी के साथ ही मोहम्मद गोरी के साथ उनके युद्ध को दिखाया गया है.

जब कोई राज्य सरकार फिल्म टैक्स फ्री करती है तो उस फिल्म पर अपने हिस्से के टैक्स को खत्म कर देती है. उम्मीद की जा रही है कि गुजरात सरकार का यह फैसला फ़िल्म के मुनाफे में इजाफा दिलाएगा. फ़िल्म की कुल लागत 300 करोड़ बताई जा रही है.