पंचायत चुनाव ड्यूटी से किनारा करने वाले इन 13 शिक्षक सहित 15 पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्‍त ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण, दो दिनों में देना है जवाब

साहिबगंज। पंचायत चुनाव ड्यूटी से किनारा करने वाले 15 कर्मियों पर कार्रवाई होगी। उनसे स्‍पष्‍टीकरण पूछा गया है। उन्‍हें दो दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। इनमें 13 शिक्षक शामिल हैं। जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में साहिबगंज उपायुक्‍त ने 25 मई को आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के सफल संचालन के लिए पार्टी पत्र संबंधित मतदान पदाधिकारी को निर्गत करते हुए तृतीय चरण के मतदान कार्य के लिए 23 मई, 2022 को पुलिस लाईन स्थित मैदान के प्रखंड तालझारी, मंडरो एवं उधवा पंडाल में 7 पूर्वाहन में उपस्थिति दर्ज कर पत्र प्राप्त करना था। जो नहीं किये, जिससे मतदान केंद्र पर आपसे सम्बद्ध पार्टी को जाने में विलंब हुआ है।

यहां यह भी उल्लेख करना है कि एक के द्वारा पार्टी पत्र लेने से इनकार किया गया। एक के द्वारा उपस्थिति दर्ज कर बूथ सम्बद्ध पत्र प्राप्त कर अपनी पार्टी में सम्मलित नहीं हुए। आपका यह कृत सरकारी सेवा शर्त नियमावली के प्रतिकूल है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा के साथ स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।

उपरोक्त बिन्दुओं पर अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के दो दिनों में दें कि उक्त आरोपों के लिये क्यों नहीं आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाय। निर्धारित समय तक संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर समझा जायेगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है। आरपी एक्ट 1951 की सुसंगत धारा के तहत आपके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसे आवश्यक समझें।

ये शिक्षक और कर्मी

सिद्धार्थ मंडल, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय साहेबनगर, उधवा

मो लुतफल हक, सहायक शिक्षक, उ० प्राथमिक विद्यालय, हाजी जोहकटोला, उधवा

मो साबू शेख, सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय, पलासगाछी, उधवा

निर्मल मरांडी, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, उधवा

मो इरफान अली, सहायक शिक्षक, उ० मध्य विद्यालय, हुरमातटोला, उधवा

मो अबुल कमाल, सहायक शिक्षक, उ० मध्य विद्यालय, पतोड़ा, उधवा

अताउर रहमान, सहायक शिक्षक, उ० मध्य विद्यालय, प्यारपुर, उधवा

भगल हेम्ब्रम, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, पंडरीया, बोरियो

बरकत राजा सहायक शिक्षक, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बनगामा, बोरियो

चैतन मुर्मू, सहायक शिक्षक, उ० प्राथमिक विद्यालय, माथाडीह, महलीटोला, मंडरो

विशेश्वर ठाकुर, सहायक शिक्षक, उ० प्रा० विद्यालय, कमलदाहा, मंडरो

मुकेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, पकियापहाड़, बरहेट

ज्ञाननाथ घोष, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, महराजपुर, तालझारी

सुरेश पहाड़िया, अनुसेवक, प्रखंड कार्यालय, पतना

प्रभु दयाल ठाकुर, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यालय, राजमहल