नई दिल्ली। 2022 के 21वें मैच में हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात से होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने तीनों मैच जीतकर सीजन की अच्छी शुरुआत की है। दूसरी तरफ केन विलियमसन की अगुवाई में हैदराबाद ने तीन में से एक मैच जीतने में सफलता हासिल की है।
ये हो सकती है हैदराबाद की टीम
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है। हालांकि, कप्तान विलियमसन अब तक अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। जीतकर आई हुई ये टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है।
संभावित एकादश :
अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्कराम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, वाशिंगटन, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है गुजरात
पिछले मैच में इस टीम ने पंजाब को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। अब तक हुए सभी मुकाबलों में मैथ्यू वेड बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। उनके स्थान पर रिद्धिमान साहा को आजमाया जा सकता है। रिद्धिमान, शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावित एकादश :
रिद्धिमान (विकेटकीपर), गिल, सुदर्शन, हार्दिक, मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, शमी और नालकांडे। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।