जेएनयू हॉस्टल में नॉनवेज को लेकर भिड़े ABVP और AISA, कई छात्र घायल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। यहां बीती रात वामपंथी छात्र संगठन आइसा और बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है।

वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता नवरात्र के कारण यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे। छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिशन (AISA) ने ट्वीट में दावा किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्र संगठनों ने शिकायत दे दी है।