अमेरिका ने कूटनीतिज्ञ ब्रिजेट ब्रिंक को बनाया यूक्रेन का राजदूत, तीन साल से खाली पड़ा था पद

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका ने कूटनीतिज्ञ ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। रूसी हमले के बाद अमेरिका के लिए सबसे अहम हो चुके यूक्रेन में राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की सबसे अनुभवी डिप्लोमैट में से एक को भेजने का निर्णय लिया है।

व्हाइट हाउस ने एलान किया कि ब्रिंक एक अहम पद संभालेंगी जो बीते तीन सालों से खाली पड़ा है। ब्रिंक फिलहाल स्लोवाकिया में अमेरिका की राजदूत हैं। वो बीते 25 सालों से डिप्लोमैट हैं। बकौल व्हाइट हाउस, ब्रिंक के दशकों का अनुभव उन्हें यूक्रेन के इतिहास में अहम समय में पद के लिए योग्य बनाता है।