गुजरात: समुद्री सीमा के पास पकड़ी गई 56 किलो ड्रग्स, 9 पाकिस्तानी गिरफ्तार

अपराध देश
Spread the love

गुजरात। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास गुजरात ATS और भारतीय कोस्ट गार्ड को बड़ी सफलता मिली है। समुद्री सीमा के पास से तकरीबन 280 करोड़ रुपये लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है। इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फिशिंग की आड़ में नाव से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे।

ड्रग्स पाकिस्तान से लाई जा रही थी। सीमा में घुसने से पहले ही इसे पकड़ लिया गया। जिस बोट से ड्रग्स पकड़ा गया है उसका नाम अल हज है। नाव अली हज पर नौ पाकिस्तानी नागरिकों के साथ चालक दल के सदस्यों ने कल देर रात भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश किया था।

पकड़े जाने पर नशीले पदार्थों के पैकेट को पानी में फेंक कर सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे। जैसे ही सभी भागने लगे उन पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक चालक दल को चोट लगी और अन्य दो को मामूली चोटें आईं।