उत्तर प्रदेश। यूपी का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) गोरखनाथ मंदिर में हमले की जांच के लिए मुंबई पहुंच गया है। एटीएस की टीम नवी मुंबई गई है, जहां गोरखनाथ मंदिर में हमले का अभियुक्त मुर्तजा का परिवार पहले रहता था। मुर्तजा ने धारदार हथियार के साथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास हमला कर नारेबाजी की थी।
हमला करने के बाद आरोपी गोरखनाथ मंदिर के परिसर में घुस गया, जहां पुलिसवालों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। राज्य के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला आतंकी साजिश का हिस्सा है।