Jharkhand : गर्मी का कहर, कहीं छात्रा तो कहीं शिक्षक बेहोश, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में गर्मी सितम ढाह रही है। कई जिले लू की चपेट में हैं। इसका असर स्‍कूल आने वाले विद्यार्थी और शिक्षकों पर भी पड़ रहा है। अत्‍यधिक गर्मी के कारण कहीं छात्रा तो कहीं शिक्षक बेहोश हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गर्मी की वजह से लू लग जाने के कारण 5 अप्रैल को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गुरुर में एक बच्ची प्रार्थना सभा में बेहोश हो गई। वहां उपस्थित शिक्षकों ने छात्रा को संभाला।

इसी तरह, मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरपुरिया के सहायक अध्यापक जयतोष मिश्रा लू लगने के कारण अचानक बेहोश होकर गिर गए।

बताते चलें कि राज्‍य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय अभी सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित हो रहे हैं। गर्मी को देखते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका संचालन पूर्व की तरह सुबह 6.30 से 11.30 तक करने की मांग की है।

संघ का कहना है कि इस अवधि तक संचालन से बच्चे 12 बजे तक अपने अपने घर को पहुंच सकेंगे। यथासंभव लू और तपिश की भयावह से बच सकेंगे। हालांकि अभी तक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।