बिहार में एमएलसी प्रत्याशी के काफिले पर हमला, एक की मौत

देश बिहार
Spread the love

बिहार। सूबे में एक एमएलसी प्रत्‍याशी के काफिले पर हमला हुआ है। इस घटना में प्रत्‍याशी बच गये। हालांकि दो लोगों को गोली लगी। एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना बिहार के सिवान जि‍ले में घटी। यहां एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले का मामला हुआ है। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि हुसैनगंज के किसी क्षेत्र में गाड़ी से लौट रहे लोगों पर सड़क के किनारे कहीं से गोलियां चलाई गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति जिसे गोली लगी है, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। एक दूसरा व्यक्ति को भी गोली लगी है। उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है। एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है, जो दूसरी गाड़ी से एक बारात से लौट रहा था।