नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में नेताओं के दल बदल से परेशान आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की इकाई को ही भंग कर दिया है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह घोषणा की। हाल ही में आप के प्रदेश प्रमुख समेत कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
रिपोर्ट है कि आने वाले समय में और आप नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। जैन ने ट्वीट किया कि विधानसभाओं की इकाइयां पहले की तरह ही काम करती रहेंगी। तीन दिन पहले ही आप के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनूप केसरी पार्टी संगठन सचिव के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे से कुछ घंटों पहले ही यह बड़ा फेरबदल हुआ था।