त्रिकूट रोपवे हादसा : हाईकोर्ट ने मांगी सिंफर और बीआईटी मेसरा की रिपोर्ट, एक सप्ताह बाद सुनवाई की तिथि निर्धारित

झारखंड
Spread the love

रांची। देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले की जांच जारी है। जिसपर अदालत ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिंफर और बीआईटी मेसरा की रिपोर्ट जल्द से जल्द कोर्ट को सौंपने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है। अदालत ने त्रिकूट रोपवे हादसे से जुड़ी जांच रिपोर्ट कोर्ट में उपलब्ध कराने को कहा है। अदालत में सरकार की ओर से पक्ष रख रहे महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि सरकार अपने स्तर से जांच करा रही है। जल्द रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि छह मई निर्धारित की है।