छपरा में संदिग्ध परिस्थिति में तीन की मौत, शराब पीने से मौत की आशंका, जांच के लिए टीम गठित

देश बिहार
Spread the love

छपरा। बिहार के सारण जिले के छपरा में सोमवार को 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के सामने परिजनों ने भी शराब से मौत की बात से इनकार किया है।

हालांकि, बाद में परिजनों ने बताया कि राम नगीना सिंह की मौत शराब पीने से हुई है, वहीं अखिलेश ठाकुर शराब पीने के बाद बीमार हो गये, उनकी आंखों की रोशनी चली गई, जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया। अखिलेश ठाकुर से मुलाकात करने एंटी लिकर टास्क फोर्स की एक टीम पटना रवाना हो गई है। सारण के एसपी संतोष कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया है।

जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें उसरी गांव निवासी राम नगीना सिंह, नवरत्नपुर गांव निवासी दसई साह और विकी कुमार सिंह का नाम शामिल है। बीमार अखिलेश ठाकुर पटना में भर्ती हैं। यहां बता दें कि इसके पूर्व भी छपरा में शराब से मौत की बड़ी घटना हो चुकी है,19 लोगों की मौत हो गई थी।