डीजे वाले बाबू के लिए है यह खबर

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। डीजे वाले बाबू के लिए यह खबर है। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से इसे जारी कि‍या है। उन्‍होंने रामनवमी-2022 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने और सरकार की गाइडलाईन के पालन के लिए सभी डीजे संचालक आदेश है।

इसका पालन करना है

1. डीजे संचालक द्वारा किसी भी जुलूस को डीजे सिस्टम उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

2. साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर में कोई भी अश्लील, भड़काऊ या किसी दूसरे धर्म के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला गाना नहीं बजाया जायेगा।

3. गानों की ध्वनि 40-50 डेसीबल रखी जायेगी।

4. साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर प्रात 6 बजे से रात 10 बजे तक ही बजाया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर नहीं बजाया जायेगा।

5. हॉस्पि‍टल के सामने तेज ध्वनि में गाना नहीं बजाया जायेगा।

6. सभी संचालक, साउंड सिस्टम/लाउडस्पीकर बजाने के लिए अपना ऑपरेटर देंगे। इन सभी शर्तों का अनुपालन साउंड सिस्टम संचालक को करना होगा।