मुंबई। सितारों के चैट शो की दुनिया में सबसे पॉप्युलर शो में से एक ‘कॉफी विद करण’ अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर हाजिर हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर का यह शो अपने नए सीजन के साथ फिर से आ रहा है। यह शो का सातवां सीजन होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, ‘करण फिलहाल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में व्यस्त हैं और मई में फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग होनी है।’ कहा जा रहा है कि फिल्म का शेड्यूल रैप करते हुए शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी। चर्चा है कि प्री प्रॉडक्शन का काम शुरू हो चुका है और टीम मई से शूटिंग करने को बिल्कुल तैयार है। इसलिए स्टार नेटवर्क पर यह शो जून के अंत में ऑन एयर हो सकता है।
बताया जा रहा है कि इस बार शो में अक्षय कुमार, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे तमाम सितारे पहुंचने वाले हैं। खबर ये भी है कि शादी के बाद पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ‘कॉफी विद करण 7’ में स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।