मौसी के साथ चल रहा था भांजे का अफेयर, फिर अचानक भांजे ने कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

अपराध देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के रायगढ़ के नागोथाने पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अपनी मौसी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 22 वर्षीय युवक पर आरोप है कि उसने अपनी 32 वर्षीय मौसी की हत्या कर शव को जला दिया। मौसी और भांजे दोनों के लगभग दो साल तक अवैध संबंध भी रहे।

खबर के मुताबिक, रायगढ़ जिले के नागोथाने पुलिस क्षेत्र में रोहा की एक निजी फर्म में काम करने वाले आरोपी का अपनी शादीशुदा मौसी के साथ दो साल से अफेयर चल रहा था। मौसी नर्स के तौर पर काम कर रही थी। आरोपी और मृतका दोनों रोहा के एक ही गांव के रहने वाले थे। फ़िलहाल दोनों का झगड़ा चल रहा था।

आरोपी भांजा अपनी मौसी को बाइक से नागोथाने के अडगल गांव में मौजूद एक पहाड़ी इलाके में ले गया। वहां दोनों में झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर उसने मौसी के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने नीचे उतरकर बाइक से पेट्रोल निकाला और फिर शव को जला दिया। यह सब करते देख एक चौकीदार ने देखा, उसे कुछ संदिग्ध दिखा तो उसने आरोपी और उसकी बाइक की तस्वीरें खींच लीं।

उसने दूर से देखा तो पहाड़ी क्षेत्र से धुंआ दिखा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। तस्वीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उससे नाराज था क्योंकि वह उससे पैसे मांगती रहती थी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।