रायबरेली का दारूबाज बंदर लोगों की नाक में कर रखा है दम, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह बंदर वैसा बिल्कुल नहीं है, जैसे धार्मिक स्थलों पर मिलते हैं, बल्कि यह शराब की बोतलें लोगों से जबरदस्ती छीन लेता है।

देखते ही देखते सील तोड़कर पूरी बोतल गटक जाता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बंदर आमतौर पर शराब की दुकान के बाहर ही किसी पेड़ पर बैठा रहता है और शिकार पर अचानक झपट्टा मार देता है। इस वजह से लोगों ने आना भी कम कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीयर पीते बंदर दिख रहा है। दुकान संचालन ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। शराब विक्रेताओं के अनुसार दारूबाज बंदर आम तौर पर शराब की दुकान से बोतल लेकर लौटने वाले लोगों पर हमला करता है।

यह बंदर लोगों से शराब की बोतल छीनता है। अगर किसी ने विरोध किया तो उसे काट लेता है। ज्यादातर लोग इस बंदर के आक्रामक रुख को देखकर खुद ही बोतल छोड़ देते हैं। इसके संबंध में लोगों ने दुकानदारों से शिकायत की, तो दुकानदारों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में और आबकारी विभाग ने वन विभाग में दी है।

कई महीने से लोग इस बंदर की हरकतों से परेशान हैं। इसके बारे में कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन हर बार अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि डंडा मारकर भगा दो।

अब यही मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आए आबकारी विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान निकालने की अपील की है। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के गौरा विकासखंड में अचलगंज का है।

शराब की दुकान के संचालक का कहना है कि इस बंदर के आतंक की वजह से अब लोग दुकान पर आने से भी डरने लगे हैं। कई दिनों से दुकान से ना तो कोई शराब खरीद रहा है और ना ही बीयर ले रहा है। अगर कोई गलती से आ भी जाता है, तो यह बंदर उनसे बोतल छीन लेता है।

इससे मॉडल शॉप संचालक को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि दुकान की बिक्री बहुत कम हो गई है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक यह बंदर बड़े शौक से घूंट घूंट शराब पीता है। जब लोग इसे भगाने का प्रयास करते हैं, तो लोगों पर हमला कर देता है।