150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने सुनील नरेन

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के खिलाफ कोलकाता के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने लीग करियर में 150 विकेट पूरे कर लिये हैं और वह ऐसा करने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं।

कल खेले गए मुकाबले में उन्होंने 19 रन देकर एक विकेट लिया और ललित यादव उनका 150वां शिकार बने। उन्होंने अपने 143 मैच में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे स्पिनर और तीसरे विदेशी गेंदबाज बने हैं।

बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं लीग में 150 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार हैं।