वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के एसपी ने एक साथ 9 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बताया गया इन पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका था, अब इन्हें नौकरी से भी निकाल दिया गया है।
यह कार्रवाई बीते साल हुये एक मामले में की गयी है। जब हाजीपुर पुलिस लाइन में मार्च के महीने में महाशिवरात्रि के दिन पुलिस एसोसिएशन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बार बालाओं का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा था।
आनन-फानन में पूरे मामले में डीजीपी के निर्देश पर तत्कालीन वैशाली एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। अब इनमें 9 पुलिसककर्मियों को पुलिस सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस कप्तान का मानना है कि पुलिस लाइन में हुये आयोजन से पुलिस की वर्दी को बदनाम किया गया था, जिसके बाद दोषी पाये सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की जा रही थी।